भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी बहुत जल्द नेपाल भ्रमण में आएंगे – परराष्ट्रमन्त्री राणा
काठमांडू, असोज ७ – संयुक्त राष्ट्रसंघ के ७९वें महासभामा में भाग लेने, नेपाली प्रतिधिमण्डल का नेतृत्व करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने मुलाकात की भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से । इस मुलाकात में दोनों देश के विदेशमंत्री और अन्य अधिकारी भी शामिल थे । इस मुलाकात को लेकर दोनों देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही सकारात्मक मुलाकात रही ।
मुलाकात के बाद संचारकर्मी से बातचीत करते हुए इसमें सहभागी परराष्ट्रमन्त्री डा. आरजु राणा देउवा ने बताया कि भेटवार्ता बहुत ही सौहार्दपूर्ण रही है और भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी बहुत जल्द ही नेपाल भ्रमण करेंगे ।
दोनों देश के प्रधानमंत्रीबीच के इस मुलाकात में नेपाल की ओर से परराष्ट्रमन्त्री राणा, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार विष्णुप्रसाद रिमाल, परराष्ट्र मन्त्रालय के सचिव सेवा लम्साल, नियोग के प्रतिनिधि (राजदूत) लोकबहादुर थापा तथा भारत की ओर से विदेशमन्त्री एस जयशंकर, विदेश मन्त्रालय के सचिव विक्रम मिश्री की भी सहभागिता रही ।