मौसम में बदलाव.. कुछ भू–भाग में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना
काठमांडू, असोज ८ –
मौसम में बदलाव.. कोशी, वागमती, गण्डकी और कर्णाली में हल्की तथा कुछ भू–भाग में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना
जल तथा मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में देशभर के मौसम में बदलाव आएगा । विभिन्न स्थानों में मेघगर्जन,बिजली चमकने तथा आंधी तुफान के साथ बारिश होने की संभावना है ।
महाशाखा ने सोमवार विशेष मौसम बुलेटिन सार्वजनिक किया और बताया कि अब के बारिश से विशेषतः कृषि क्षेत्र में असर पड़ने वाला है । इसलिए कृषि कर्म शुरु करने से पहले अध्यावधिक मौसम जानकारी तथा पूर्वानुमान नियमित पता करें ।
महाशाखा के अनुसार हाल देशभर में मानसुन का प्रभाव है । बंगाल की खाड़ी से प्रवाह होने वाले जलवाष्पयुक्त हवा के प्रभाव के कारण आज दोपहर से देशभर में आंशिक से साधारणतया बादल छाए रहेंगे । लुम्बिनी प्रदेश के पश्चिमी भू–भाग तथा सुदूरपश्चिम प्रदेश के तराई के अधिकांश स्थान में मेघगर्जन तथा बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश होगी । कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की भी संभावना है ।
बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि सुदूरपश्चिम तथा लुम्बिनी प्रदेश के बाकी भू–भाग, कोशी, वागमती, गण्डकी और कर्णाली प्रदेश के कुछ स्थानों में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की या देखि मध्यम तथा मधेश प्रदेश के एक दो स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना है । बुधवार देशभर में आंशिक या साधारणतया बादल छाए रहेंगे तथा सभी प्रदेश के कुछ स्थानों में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना की जानकारी महाशाखाले ने दी है ।