नवलपुर में बस दुर्घटना, २३ लोग घायल
काठमांडू, असोज ८ – त्रिवेणी (नवलपरासी) पूर्वपश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत नवलपरासी (बर्दघाट सुस्तापूर्व) नवलपुर के विनियी त्रिवेणी में एक यात्री बस दुर्घटना होने से २३ लोग घायल हो गए हैं । काठमांडू से भारत के राजस्थान की ओर जा रही बस विनयी त्रिवेणी–१ स्थित विनयी नदी के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
जिला प्रहरी कार्यालय के पुलिस के अनुसार आज सुबह ही आरजे १४ पीसी ३५४५ नम्बर की बस अनियन्त्रित होकर सड़क पर पलट गई थी । बस के पलटने २३ यात्री घायल हो गए हैं । बस में करीब ४५ लोग सवार थे । अन्य यात्री सकुशल हैं । घायलों को स्थानीय विनियी त्रिवेणी आधारभूत अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ।