मायापुर से इस्कॉन टैम्पल के साथ 1200भक्त दर्शन करने पहुंचे जनकपुरधाम
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । बुद्धवार को पश्चिम बंगाल के मायापुर से राधा कृष्ण मंदिर युक्त रथ के साथ जनकपुरधाम दर्शन करने 1200भक्त जनकपुरधाम पहुंचे हैं। हरे रामा,हरे कृष्णा भजन गाते हुए जनकपुरधाम पहुंचे हैं। मायापुर से आए भक्तों ने पत्रकारों को जानकारी दी है कि राम, कृष्ण में कोई फ़र्क नहीं है। दोनो बिष्णु अवतार हैं। इसलिए जानकी मंदिर माता को दर्शन हेतु जनकपुरधाम आए हैं। उन्होंने कहा कि जनकपुर धाम वासियों से भी उन्होंने आग्रह किया कि चैतन्य महाप्रभु के जन्म भूमि मायापुर आकर कृष्ण लीला का दर्शन करें।