Mon. Oct 14th, 2024

मुख्यमंत्री के सौ दिन पूरा होने पर आयोजित किया पत्रकार सम्मेलन


जनकपुरधाम(नेपाल ), मिश्रीलाल मधुकर । मधेश प्रदेश सरकार के सौ दिन कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार को मशाला काटेज के सभागृह में पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया था।इस पत्रकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने मधेश प्रदेश में किए कार्य तथा आगामी कार्य योजना के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मधेश स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में 50सीट एम.वी.बी.एस पढ़ाई की स्वीकृति करवायी है।
इसी तरह कृषि क्षेत्र में किसानों को फसल को सुरक्षित हेतु 16कोल्ड स्टोरेज निर्माण हेतु पहल किया जा रहा है।पशु चिकित्सालय को सुदृढ़ किया जाएगा।चलंत पशु चिकित्सा गाड़ी की व्यवस्था किया जाएगा।जो गांव गांव जाकर बीमार पशुओं को इलाज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने कहा कि राम जानकी अन्तर्राष्ट्रीय रंगशाला का डीपीआर तैयार किया जा चुका है। इसके निर्माण के बाद जनकपुरधाम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल,सार्क स्तरीय खेल आयोजित किए जायेंगे। जिससे जनकपुरधाम का विकास और हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार को एक लाख का स्वास्थ्य वीमा तथा दस लाख का दुर्घटना वीमा मधेश सरकार लागू करने जा रही है।
मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने कहा कि मधेश के युवा नशीली दवा के शिकार हो रहे हैं जो चिंता का बिषय है इसलिए इस रोकथाम हेतु बिहार सरकार से मिलकर पहल की जाएगी तथा नशा शिकार युवकों को अच्छे भविष्य के लिए सुधार केन्द्र को व्यवस्थित किया जाएगा। प्रत्येक पालिका में मधेश सरकार कमसे कम पांच किलोमीटर सड़क निर्माण करेगी। मधेश में बढते अपराध को रोकने हेतु बिशेष पहल करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। किसान को सिंचाई तथा खाद बीज सुलभ हेतु मधेश सरकार बिशेष ध्यान दें रही है। पर्यावरण रक्षा हेतु अधिक पौधारोपण तथा वन विनाश रोकथाम हेतु टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। मधेश के मठ, मंदिर,सरोवर,मजार के विकास के लिए मधेश सरकार ध्यान दें रही है। शिक्षा के विकास हेतु मधेश सरकार बजट में विशेष ध्यान देगी। धन्यवाद ज्ञापन भौतिक पूर्वाधार मंत्री सरोज कुमार यादव ने की।इस कार्यक्रम में मधेश सरकार के मंत्री प्रमोद जायसवाल, त्रिभुवन साह सहित कई मंत्री, महाधिवक्ता सुरेन्द्र महतो, नीति आयोग के उपाध्यक्ष तथा सदस्य सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।मंच संचालन मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अनिल कुमार कर्ण ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: