दुर्गा प्रसाईं को और ७ दिन हिरासत में रखने की पुलिस ने की मांग
काठमांडू, असोज ९– पुलिस ने समय सीमा बढ़ाने के लिए मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाईं को अदालत में पेश किया है । साइबर ब्युरो ने उन्हें ७ दिन और हिरासत में रखने की अनुमति मांगी है । असोज ६ गते को प्रसाई को पुलिस ने भक्तपुर के थिमी स्थित उनके घर से उन्हें गिरफ्तार किया था । उन्हें ७ दिन और हिरासत में रखने की अनुमति की मांग के लिए अदालत में पेश किया गया था ।
प्रसाईं के साथ ही बागलुङ के जीवन पाण्डे और धादिङ के प्रकाशचन्द्र दाहाल विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी की गई है । प्रसाईं पर आरोप है कि उन्होंने युट्युब के जरिए राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी में आबद्ध एक महिला और एक पुरुष की चरित्रहत्या की है ।