Mon. Oct 14th, 2024

मधेस प्रदेश के मुख्यमंत्री सिंह ने किया सौ दिन के कार्य का विवरण सार्वजनिक



काठमांडू, असोज ९– मधेस प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीशकुमार सिंह ने अपने सौ दिन किए गए काम का विवरण सार्वजनिक किया है । मुख्यमंत्री सिंह नेतृत्व के मधेश सरकार ने अपने सौ दिन की अवधि में किए गए काम का प्रगति विवरण सावर्जनिक किया है ।
मुख्यमंत्री सिंह द्वारा सार्वजनिक किए गए अपने सौ दिन के काम का विवरण में बताया कि मधेश स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में एमबीबीएस अध्ययन अध्यापन के लिए ५० सीट की स्वीकृति दी, नीति तथा कार्यक्रम तैयार किया, विनियोजन विधेयक तैयार कर पारित किया, मंत्रियों के साथ कार्यसम्पादन करार समझौता किया, लोकसेवा आयोग में रिक्त अध्यक्ष तथा सदस्य पद की नियुक्ति, तथा कर्मचारी तबादले के व्यवस्थापन का भी उल्लेख किया ।
प्रदेश सभा में २९ बैठक, प्रदेश सभा से पारित हुए प्रदेश खेलकूद विकास सम्बन्ध में बने विधेयक, स्थानीय सेवा का गठन, सञ्चालन और सेवा शर्त के संबंध में बने विधेयक पारित होने तक के सभी काम का विवरण में समावेश किया है । अपने सौ दिन के कार्यविवरण प्रस्तुत करते मुख्यमन्त्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में सुशासन कायम करने के लिए हमने महत्वपूर्ण काम किए हैं । कर्मचारी तबादले को लेकर जो समस्याएं थी उसे भी व्यवस्थित किया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: