स्थानीय तह उपनिर्वाचन के लिए उम्मीदवारी दर्ता मंसिर २ को
काठमांडू, असोज १० – १६ गते मंसिर में होने वाले स्थानीय तह उपनिर्वाचन के लिए २ गते मंसिर को उम्मीदवारी दर्ता की जाएगी । निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता नारायणप्रसाद सापकोटा के अनुसार मंसिर २ गते सुबह १० से लेकर शाम के ५ बजे तक उम्मीदवारी दर्ता का समय तय किया गया है । ३ मंसिर में उम्मीदवार के विरोध में शिकायत उजुरी दर्ज की जा सकती है । ४ गते शाम तक शिकायत की जाँच पड़ताल कर निर्णय दिया जाएगा । ५ मंसिर दिन के १ बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं ।
इसके बाद उसी दिन दिन उम्मीदवारों की अन्तिम नामावली प्रकाशन की जाएगी और निर्वाचन चिह्न भी उसी दिन दिया जाएगा । १६ गते सुबह ७ से ५ बजे तक मतदान होने की आयोग ने जानकारी दी है ।