सुपथ मूल्य की दुकानों के संचालन के बाद चीनी, खाना पकाने के तेल, नमक, दाल, आटा, मैदा के मूल्यों में आई गिरावट
काठमांडू, असोज १० – उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मन्त्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले समय में दैनिक उपभोग्य सामग्रियों के बाजार मूल्य में कमी आई है । नीतिगत रूप में बाजार हस्तक्षेप, नियमित अनुगमन तथा सुपथ मूल्य की दुकानों के संचालन करने के बाद बाजार मूल्य घटने के साथ ही कालाबाजारी नियन्त्रण में आया है । अभी बाजार में चीनी में प्रतिकेजी १५ रुपया और खाना पकाने के तेल में प्रतिलीटर १० रुपया घटाया गया है । इसके साथ ही नमक, दाल, आटा, मैदा के मूल्य में भी कमी आई है ।
सरकार के स्वामित्व में रहे खाद्य व्यवस्था तथा व्यापार कम्पनी लिमिटेड और साल्ट ट्रेडिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सञ्चालित सुपथ मूल्य के दुकानों में सस्ता गुणस्तरीय उपभोग्य बस्तु उपलब्ध हैं । पर्व त्यौहार के समय को देखते हुए उपभोग्य बस्तुओं के मूल्यों में कमी आने के बाद उपभोक्ता को सहुलियत हुई है । खाद्य तथा साल्ट द्वारा संचालन किए गए दुकानों में उपभोग्य सामग्री उपलब्ध है ।
मंत्री भण्डारी के निर्देशन में तीव्र रूप में बाजार अनुगमन किया जा रहा है । ७ गते असोज को ३५ रुपया वाली पानी का बोतल १सौ रुपया में बिक्री करने के आरोप में काठमांडू स्थित जिम्बु रेष्टुरेण्ट पर कारवाई की गई । कारवाई कर ३ लाख रुपया जुर्माना वसुल किया गया था । वाणिज्य, आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एम–आर–पी से ज्यादा मूल्य में सामान बिक्री करने का पता यदि चलता है तो तुरंत खबर करने की सूचना जारी की गई है ।
मत्री भण्डारी द्वारा १०० दिन के लिए तैयार की गई कार्ययोजना में ४हजार ३०० सौ बार बाजार अनुगमन करने, अनुगमन पूर्व सूचना बाहर आने की प्रवृत्ति हटाने आदि की बातों का भी उल्लेख है ।
नियमित रूप से हो रहे बाजार अनुगमन के कारण समय सीमा खत्म हुए सामानों की विक्री वितरण में कमी आई है । मंत्री भण्डारी ने राजमार्ग क्षेत्र के होटेल में गुणस्तरहीन खाने वाले जो सामान ब्रिकी की जाती है उसपर अनुगमन बढ़ाने का निर्देशन दिया है ।