कोशी, वागमती, गण्डकी और लुम्बिनी के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना
काठमांडू, असोज ११ – देशभर में मानसून का प्रभाव है । भारत के उत्तर मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों में रहे न्यून चापीय प्रणाली का भी नेपाल में प्रभाव पड़ रहा है ।
जल तथा मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि अभी देशभर में साधारणतया बादल छाए हुए है और देश के अधिकांत भागों में बारिश हो रही है ।
विभाग के अनुसार आज दिन में देशभर में साधारणतया बादल छाए रहेंगे । कोशी, मधेश, वागमती, गण्डकी और लुम्बिनी प्रदेश के बहुत से जगहों में और बांकी प्रदेश के कुछ जगहों में मेघगर्जन तथा बिजली चमकने के साथ ही हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है ।
विभाग ने जानकारी दी है कि कोशी, मधेश, वागमती, गण्डकी और लुम्बिनी प्रदेश के कुछ तथा सुदूरपश्चिम और कर्णाली प्रदेश के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है । कोशी, वागमती, गण्डकी और लुम्बिनी प्रदेश के एक–दो स्थानों में बहुत ज्यादा और भारी बारिश होने की संभावना है । देश के तराई भू–भाग के कुछ स्थानों में आंधी तुफान आने की भी संभावना है ।
आज रात, देशभर में साधारणतया बादल छाए रहेंगे । वागमती, गण्डकी, लुम्बिनी और सुदूरपश्चिम प्रदेश के बुत से स्थानों में तथा बाकी प्रदेश के कुछ स्थानों में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है । वागमती, गण्डकी, लुम्बिनी प्रदेश के कुछ तथा बाकी प्रदेश के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की भी संभावना है ।
विभाग ने जानकारी दी है कि वागमती, गण्डकी, और लुम्बिनी प्रदेश के एक–दो स्थानों में भारी बारिश होने की भी संभावना है । देश के तराई भू–भाग में कुछ स्थानों में आंधी आने की भी संभावना है । विभाग ने नागरिकों को सतर्कता अपनाने को कहा है ।