हड़ताल पर रहे वाहन चालको व व्यापारियों के बीच हुई बैठक
माला मिश्रा / वरुण मिश्रा । सीमावर्ती शहर जोगबनी स्थित अग्रसेन भवन मे व्यवसाई एवं वाहन चालक व वाहन के मालिकों के बीच दो दिनों से चल रहे मतभेद को समाप्त करने हेतु एक आवश्यक बैठक हुई। यह बैठक मंगलवार की की देर संध्या व्यवसाई वर्ग के सदस्य दिनेश साह के अध्यक्षता में बुलाई गई । बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी समस्याओं को रखा एवं अन्य गणमान्यों की उपस्थिति मे उन मतभेदों को समाप्त कर वाहन चालकों के हड़ताल को समाप्त किया गया । साथ ही बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जोगबनी बाजार कैसे सुदृढ़ हो, पर्व त्यौहार का समय आ रहा है ऐसे में बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए सर्वसम्मति से वाहनों के आवागमन के लिए समय निर्धारित किया गया । 10 बजे सुबह से 6 बजे शाम तक वाहन की बाजार में इंट्री वर्जित रहेंगे तथा दस बजे से पहले और 6 बजे के बाद मालवाहक वाहनों से सामग्री लोड अनलोड करने हेतु बाजार में जा आ सकेंगे । इस पर भी विचार विमर्श किया गया । इस बैठक मे मुख्य रूप से मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव , दिनेश साह , दारा सिंह , रमेश चौधरी , नरेश यादव , मो असलम ,वार्ड पार्षद प्रभात सिंह , सुनील भगत , जीतेन्द्र साह , हरेराम साह , भरत चौधरी , मंटू भगत , रंजीत झा , गणेश साह ,बंटी साह , नंदलाल गुप्ता , मोजाहिद आलम सहित अन्य लोगो की बैठक में उपस्थिति रही ।