शांति कुंज हरिद्वार के ज्योति कलश यात्रा में नेपाल गायत्री परिवार के ढाईसौ लोग हुए शामिल
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । भारत के उत्तराखंड हरिद्वार शांति कुंज में एक सौ बर्ष के उपलक्ष्य में ज्योति कलश 27सितंवर यात्रा निकाली गयी।इस कलश यात्रा में भारत के पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान से दस हजार से अधिक गायत्री परिवार के लोग शामिल हुए।नेपाल से भी ढाई सौ गायत्री परिवार से जुड़े लोग नेपाल गायत्री परिवार के अध्यक्ष अमर नाथ गुप्ता के साथ हरिद्वार कलश यात्रा में भाग लिए।अमर नाथ गुप्ता के साथ केन्द्रीय उपाध्यक्ष सत्य नारायण पाठक, सावित्री काफ्ले, महासचिव श्याम साह, कोषाध्यक्ष कुशेश्वर प्रसाद साह, विष्णु कान्त पंथ,मनोज कुमार वर्मा, डॉ.विजय प्रधान शिवनाथ गौंड़, श्याम भारती, छोटे लाल ठाकुर, शिवजी यादव,धनराज यादव, जगन्नाथ अग्रहरि, कविराज आचार्य, कृष्ण कुमार चौधरी,विनोद कुमार साह सहित 250लोग हरिद्वार गये है। नेपाल गायत्री परिवार के महासचिव श्याम साह ने कहा कि नेपाल से आए गायत्री परिवार के लोगों शांति कुंज हरिद्वार के प्रमुख डॉ.प्रणव पांड्या से मिलकर आशीर्वाद लिए।इस अवसर पर डॉ.प्रणव पांड्या ने इच्छा जाहिर की नेपाल में खासकर धार्मिक शहर जनकपुरधाम में अश्व मेध यज्ञ आयोजित हो।