महोत्तरी में बाढ में डूबकर एक बालिका सहित दो मरे
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। महोतरी जिला के गौशाला कुस्मादी गांव के पास से वह रही सोनी नदी में डूबकर एक बालिका सहित दो लोगों की मृत्यु हो गयी है। मरने वालों में 16बर्षीय रोहित साह तथा 11बर्षीय करिना महतो हैं। पुलिस द्वारा खोज के दौरान एक घंटा के बाद करिना का शव पांच सौ मीटर दूर एक झाड़ी से मिला हैं। रोहित साह का लाश अभी तक बरामद नहीं हुआ है। दोनो नदी के किराने पानी वहाव को देख रहे थे तभी पांव फिसल गया और दोनो नदी के तेज वहाव में डूव गये । उपयुक्त जानकारी महोतरी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने दी है।