Fri. Oct 4th, 2024

कोशी बैरेज होकर वाहन सहित पैदल यात्री के आवाजाही पर रोक 


माला मिश्रा कोशी प्रदेश नेपाल । नेपाल में हो रहे लगातार वारिश तथा कोशी नदी का जलस्तर खतरे का निशान पार करने के बाद कोशी बैरेज होकर वाहन सहित पैदल यात्री के आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है । यह पहला मौका है जब प्रशासन को इस तरह का कदम उठाना पड़ा है ।सुनसरी के प्रमुख सहायक जिलाधिकारी वेदराज फ्यूल ने सूचना जारी कर सर्वसाधारण का सुरक्षा को ले शनिवार को चार बजे से अगले सूचना तक लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दिया है । उक्त सूचना का पालन हेतु सुरक्षाकर्मी को लगाया गया है । समाचार लिखे जाने तक पुल होकर पानी बहने की बात कही गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: