बल्खू फल, सब्जी बाजार को 3 करोड़ का नुकसान
कुछ दिन पहले बारिश के कारण काठमांडू महानगर पालिका-14 बल्खू फल और सब्जी बाजार को 3 करोड़ का नुकसान हुआ है।
15 रोपनी क्षेत्र में फैले इस बाजार का संचालन सूर्य कमल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
कंपनी के अकाउंटेंट रेशव जोशी ने बताया कि बाजार में करीब 500 थोक सब्जी एवं कृषि सामग्री विक्रय कक्ष हैं। लगातार बारिश के बाद बाढ़ से बाजार क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है. बाजार से मिट्टी हटाने का काम अभी भी जारी है.
यहां चार साल से थोक की दुकान चला रहे गोपाल कटुवाल ने बताया कि दशहरा के लिए उन्होंने 20 लाख रुपये का माल स्टॉक किया था, लेकिन बाढ़ ने सब बर्बाद कर दिया ।