पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत में कटौती
काठमांडू, असोज १४ – नेपाल ऑयल निगम ने पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत कम कर दी है । निगम ने आज रात १२ बजे से पेट्रोल, डीजल,केरोसीन और जेट ईंधन की कीमत में कटौती की है ।
निगम के अनुसार, पेट्रोल के मूल्य में प्रतिलीटर एक रुपया, डिजेल और मट्टीतेल में दो रुपये की कटौती की है । इसी तरह, हवाई इन्धन में आन्तरिक स्तर में प्रतिलीटर ६ रुपया और बाह्य स्तर में प्रति किलो लीटर ४५ रुपया घटाया गया है ।
मूल्य घटने के साथ ही पहले वर्ग अन्तर्गत चारआली, विराटनगर, जनकपुर, अमलेखगञ्ज, भलवारी, नेपालगञ्ज, धनगढ़ी और वीरगंज में पेट्रोल की कीमत प्रतिलीटर १५५.५० रुपया और डीजल की कीमत १४४.५० रुपया कायम हुआ है । दूसरे वर्ग अन्तर्गत सुर्खेत और दाङ में पेट्रोल की कीमत प्रतिलीटर १५७ और डीजल की कीमत १४६ रुपया कायम हुआ है ।
इसी तरह तीसरे वर्ग अन्तर्गत काठमांडू, पोखरा और दिपायल में पेट्रोल की कीमत प्रतिलीटर १५८ और डीजल की कीमत १४७ रुपया कायम हुआ है ।