नेपाल और अमेरिका के बीच सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर
काठमांडू, असोज १५ – नेपाल और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय परामर्श तंत्र पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय (विदेश विभाग) में हस्ताक्षर किए गए हैं ।
समझौते में नेपाल की ओर से परराष्ट्रमन्त्री डा. आरजु राणा देउवा और अमेरिका की ओर से अमेरिकी राजनीतिक मामला के कार्यवाहक उपविदेशमंत्री जोन बास ने सोमवार को हस्ताक्षर किया है । उक्त समझौता अनुसार नेपाल के परराष्ट्र मन्त्रालय और अमेरिकी विदेश मन्त्रालय के उच्च अधिकारियों के बीच संयन्त्र द्वारा विविध पक्ष के बारे में काठमांडू और वाशिंगटन डीसी में परामर्श और चर्चा की जाएगी।
समझौता पश्चात दोनों देश के मंत्रियों ने नेपाल और अमेरिका बीच के सामूहिक रुचि के विविध विषयों में भी चर्चा की । स्टेट डिपार्टमेंट में आयोजन किए गए इस कार्यक्रम में नेपाल की ओर से परराष्ट्र सचिव सेवा लम्साल अमेरिका के लिए कार्यवाहक राजदूत कुमारराज खरेल तथा अमेरिका की ही ओर से दक्षिण तथा मध्य एशिया सम्बन्धी सहायक विदेशमन्त्री डोनाल्ड लुको की भी उपस्थिति थी ।
परराष्ट्रमंत्री राणा आज ही वाशिंगटन से दोहा के लिए प्रस्थान कर गई हैं । वहाँ वो नेपाल के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए एशियाली सहकार्य संवाद समीट में भाग लेंगी ।