एक घटना को लेकर सरकार ने कुछ भी नहीं किया है यह कहना न्यायोचित नहीं होगा – गृहमंत्री लेखक
काठमांडू, असोज १५ – एक घटना को लेकर सरकार ने कुछ भी नहीं किया है यह कहना न्यायोचित नहीं होगा । यह बात आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में गृहमंत्री रमेश लेखक ने कही । आज की बैठक में उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि गृह मन्त्रालय के सहसचिव के नेतृत्व में आठ टोली बनाई गई है । और टोली को बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए ८ जिलों में भेजा गया है ।
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में लेखक ने बाढ़, तथा भूस्खलन से जो क्षति हुई है उसके बारे में तथा सरकार के काम के बारे में भी जानकारी दी । इस क्रम में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ७ सौ से ज्यादा लोगों का हेलीकॉप्टर से उद्धार किया गया ।
लेखक ने बताया कि सरकार पीडि़तों के लिए तत्काल अस्थायी आवास और कुछ समय के बाद स्थायी आवास बनाने की व्यवस्था कर रही है । क्षतिग्रस्त संरचनाओं का मरम्मत कर संचालन के लिए काम को आगे बढ़ा दिया गया है । राहत और घायलों के उपचार के बारे में कांग्रेस सांसद को उन्होंने जानकारी दी ।
नख्खू घटना को लेकर सरकार की बहुत ज्यादा आलोचना की गई थी लेखक ने बैठक में इस बात की भी चर्चा की । उन्होंने बताया कि ‘सशस्त्र प्रहरी की नाव पलटने के कारण से उद्धार में समस्या आई ।
उस समय, नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए कोई भिजिविलिटी नहीं थी,“ लेखक ने कहा, “एक स्थानीय द्वारा बचाए जाने के बाद, उन्हें नेपाल पुलिस के वाहन में अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा सहयोग नहीं किया गया है । ऐसा नहीं है । एक घटना को लेकर सरकार ने कुछ भी नहीं किया है यह कहना न्यायोचित नहीं होगा ।