न्यायिक परिषद् की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए काम करुंगाः प्रस्तावित प्रधानन्यायाधीश राउत
काठमांडू, २ अक्टूबर । प्रस्तावित प्रधानन्यायाधीश प्रकाशमान सिंह राउत ने कहा है कि अगर वह प्रधानन्यायाधीश बन जाते हैं तो न्याय परिषद् की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए काम करेंगे । आज बुधबार आयोजित संसदीय सुनुवाई समिति समक्ष अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है ।
प्रस्तावित प्रधानन्यायाधीश राउत ने कहा कि न्याय परिषद् की ओर से होनेवाला न्यायाधीश नियुक्ति जैस काम को प्रभावकारी बनाया जाएगा । इसीतरह संविधान के अनुसार स्वच्छ, निष्पक्ष, गुणस्तरीय और न्याय सम्पादन में भी उनकी मुख्य प्राथमिकता है । राउत का मानना है कि न्याय प्रशासन को प्रभावकारी बनाने के लिए प्रधानन्यायाधीश की अंतिम जिम्मेदारी है, इसके प्रति वह संवेदनशील हैं ।
प्रस्तावित प्रधानन्यायाधीश राउत ने कहा– ‘न्याय परिषद् की ओर से होनेवाला न्यायाधीश नियुक्ति जैसे काम कारवाही को प्रभावकारी बनाकर परिषद् प्रति की विश्वसनीयता अभिवृद्धि के लिए विशेष जोड़ देता हूँ । अदालत में उपर्युक्त कार्य वातावरण, अदालत में भौतिक पूर्वाधार में विकास और सुधार संबंधी कार्यायोजना को क्रमशः कार्यान्वयन किया जाएगा ।’ उन्होंने आगे कहा है– ‘नेपाल की संविधान के अनुसार स्वच्छ, निष्पक्ष, यथासमय गुणस्तरीय न्याय सम्पादन सभी के लिए सुनिश्चित करना मेरी प्रमुख जिम्मेदारी है और इसके प्रति मैं प्रतिबद्ध हूँ ।’