Sun. Oct 13th, 2024

नागरिक उड्यान प्राधिकरण में अख्तियार की छापामारी

काठमांडू, २ अक्टूबर । अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग ने नागरिक उड्यान प्राधिकरण में छापामारी की है । प्राप्त सूचना अनुसार सिनामंगल स्थित प्राधिकरण कार्यालय से अख्तियार टोली ने कुछ कागजात नियन्त्रण में लिया है । बताया गया है कि प्राधिकरण के अन्तर आर्थिक घाटाला होने की आशंका में अख्तियार ने कागजात नियन्त्रण में लिया है ।
आर्थिक अनियमितता के आरोप में संघीय संसद् की सार्वजनिक लेखा समिति ने भी प्राधिकरण के महानिर्देशक प्रदीप अधिकारी के ऊपर छानबिन जारी रखा है । ऐसी ही परिस्थिति में अख्तियार ने प्राधिकरण के साथ कागजात मांग किया था । लेकिन महत्वपूर्ण कागजात उपलब्ध ना होने के कारण अख्तियार ने छापामारी कर कागजात अपने नियन्त्रण में लिया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: