Sun. Oct 13th, 2024

विश्व बैंक ने किया नेपाल की आर्थिक वृद्धिदर में सुधार होने का प्रक्षेपण

काठमांडू, २ अक्टूबर । विश्व बैंक ने कहा है कि चालू आर्थिक वर्ष (सन् (२०२५) में नेपाल की आर्थिक वृद्धिदर में सुधार आनेवाला है । आज बुधबार ‘नेपाल डेभलपमेन्ट अपडेट’ प्रतिवेदन सार्वजनिक करते हुए विश्व बैंक ने ऐसा प्रक्षेपण किया है । उसका मानना है कि पर्यटकों की उच्च आगमन, जलविद्युत और कृषि उत्पादन (धान) में वृद्धि के कारण अर्थतन्त्र में सुधार होनेवाला है ।
विश्व बैंक के अनुसार चालू आर्थिक वर्ष में नेपाल की आर्थिक वृद्धिदर ५.१ प्रतिशत होनेवाला है । इससे पूर्व (सन् २०२४) में नेपाल की आर्थिक वृद्धिदर ३.९ प्रतिशत था । विश्व बैंक का अनुमान है कि सन् २०२६ में नेपाल की आर्थिक वृद्धिदर ५.६ प्रतिशत रहनेवाला है । प्रतिवेदन में कहा गया है कि केन्द्रीय बैंक की सहज मौद्रिक नीति और नियामकीय प्रावधान के कारण आर्थिक वृद्धिदर में निजी क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान रहनेवाला है ।
प्रतिवेदन सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष प्रा.डा. शिवराज अधिकारी ने कहा कि नेपाल की अर्थतन्त्र क्रमिक सुधार की ओर उन्मुख है । डा. अधिकारी ने कहा कि बजेटरी प्रक्रिया में सुधार, पुँजिगत खर्च में वृद्धि और अर्थतन्त्र की स्थायित्व नेपाल की प्राथमिकता है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: