इन विमानस्थलों में होगी २० घंटे उड़ान
काठमांडू, असोज १६ –यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद अब रात की उड़ानों को सुबह ४ बजे से रात १२ बजे तक २० घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरने की अनुमति दी गई है ।
बाढ़–भूस्खलन तथा पर्व त्योहारों के कारण बढ़ते हवाई दबाव को देखते हुए नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने गुरुवार असोज १७ (घटस्थापना) से असोज ३० (पूर्णिमा) तक के लिए यह व्यवस्था की गई है ।
ये व्यवस्था काठमांडू के त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल, भैरहवा के गौतमबुद्ध, पोखरा और रात्रिकालीन उड़ान वाले सभी विमानस्थल में लागू होगी । प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है । विज्ञप्ति में कहा गया है कि आवश्यकता अनुसार उड़ान का समय और बढ़ाया भी जा सकता है ।