आईसीसी यू–१९ महिला टी–२० विश्वकप– आज नेपाल और थाइलैंड का मुकाबला

काठमांडू, कार्तिक २५ – युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई)में जारी आईसीसी यू–१९ महिला टी–२० विश्वकप एशिया चयन के अन्तर्गत नेपाल आज अपना चौथा खेल थाइलैंड के विरुद्व खेलने जा रहा है । नेपाल और थाइलैंड के बीच का खेल आज दिन के ३ः१५ बजे शुरु होगा । गत बुधवार से शुरु हुए इस प्रतियोगिता में नेपाल ने अपना पहला खेल थाईलैंड के साथ खेला था । उक्त खेल में नेपाल ने थाईलैंड को ६७ रन से पराजित किया था । नेपाल ने अपना दूसरा खेल गुरुवार को कुवेत के साथ खेला था । इस खेल में भी नेपाल ने कुवेत को १०८ रन से हराया था ।
इसी तरह शनिवार के अपने तीसरे खेल में नेपाल युनाइटेड अरब अमीरात से १३ राजित हुआ था ।
प्रतियोगिता में यूएई के साथ नेपाल, कुवेत और थाईलैंड सहभागी हैं । प्रत्येक टीम एक दूसरे के साथ दो दो मैच खेलेंगे । सहभागी चार टीम के मध्ये शीर्ष स्थान हासिल करने वाली टीम आइसीसी यू–१९ महिला टी–२० विश्वकप के लिए चुनी जाएगी । यू–१९ विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जनवरी में मलेसिया में आयोजन होने वाली है ।