राष्ट्रपति पौडेल आज अजरबैजान रवाना हो रहे हैं, कोप–२९ में लेंगे भाग

काठमांडू, कार्तिक २५ – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल अजरबैजान के बाकू शहर में होने जा रहे जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्रसङ्घीय संरचना महासन्धि पक्ष राष्ट्रों के २९वें सम्मेलन (कोप–२९) में भाग लेने के लिए आज प्रस्थान कर रहे हैं ।
अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहम अलियभ के निमंत्रण में उक्त सम्मेलन में सहभागी होने के लिए राष्ट्रपति पौडेल उच्चस्तरीय नेपाली प्रतिनिधिमण्ल का नेतृत्व करते हुए बाकू प्रस्थान कर रहे हैं ।
राष्ट्रपति पौडेल इसी कात्तिक २७ और २८ गते को होने जा रहे उच्चस्तरीय सत्र के ‘विश्व नेताओं जलवायु कार्य शिखर सम्मेलन’को कात्तिक २७ गते सम्बोधन करेंगे । इस कार्यक्रम के बारे में परराष्ट्र मन्त्रालय ने जानकारी दी है ।
सम्मेलन के क्रम में वो नेपाल के एजेण्डा पर भी विश्व का ध्यानाकर्षण करावाएंगे ।। कात्तिक २८ गते राष्ट्रपति पौडेल के नेतृत्व में अलग ही उच्चस्तरीय सत्र सञ्चालन की जाएगी । सम्मेलन में ‘पर्वतीय क्षेत्र में जलवायु जन्य हानि तथा नुकसान को लेकर सम्बोधन’ विषय में उच्चस्तरीय बैठक भी होगी । विश्व में नेपाल जलवायु के असर से सबसे ज्यादा प्रभावित देश में आता है ।
बैठक में नेपाल मेलम्ची, मुस्ताङ, कञ्चनपुर, थामे तथा काठमांडू उपत्यका के साथ ही अन्य क्षेत्र में असामान्य मौसमीजन्य घटना के कारण आए बाढ़, भूस्खलनसे जो क्षति हुई है उसके बारे में भी जानकारी देंगे ।
सम्मेलन इसी कात्तिक २६ से शुरु होगी । यह सम्मेलन आगामी मंसिर ७ गते तक चलेगी । सम्मेलन में सहभागी होकर राष्ट्रपति पौडेल की इसी कात्तिक ३० गते शुक्रवार को स्वदेश वापस लौट आने की कार्यतालिका है ।