नेपाली कांग्रेस द्वारा हुम्ला के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार का चयन

काठमांडू, कार्तिक २५ – आगामी मंसिर १६ गते को होने ज रहे स्थानीय तह उपनिर्वाचन के लिए नेपाली कांग्रेस ने हुम्ला के सर्केगाड गाँवपालिका के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार चयन कर लिया है ।
सर्केगाड गाँवपालिका–८, राहदेव की सविता बुढ़ा को नेपाली कांग्रेस जिला कार्य समिति ने उम्मीदवार में चयन किया है । पार्टी के जिला उपसभापति वसन्त रोकाया ने यह जानकारी दी है । विसं २०७९ के स्थानीय तह के निर्वाचन में भी बुढ़ा कांग्रेस से आकांक्षी थीं ।
नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (एमाले) और नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी केन्द्र) हाल तक सभी उम्मीदवारों का चयन नहीं कर सकी है । एमाले अभी सर्केगाड गाँवपालिका के आठों वडा में विभिन्न नेता के नेतृत्व में टोली परिचालन कर घर घर कार्यक्रम में व्यस्त है । चार समूह बनाकर घर घर अभियान करने की एमाले जिला सचिव तीर्थराज बोहरा ने जानकारी दी है ।
माओवादी केन्द्र भी उम्मीदवार चयन के लिए सर्केगाड में केन्द्रित हैं । ये जानकारी पार्टी के जिला सचिव धर्मराज बोहरा ने दी है । इससे पहले २०७९ साल के स्थानीय तह के निर्वाचन में कांग्रेस और माओवादी केन्द्र बीच गठबन्धन होने से सर्केगाड के अध्यक्ष में ठानबहादुर रोकाया और उपाध्यक्ष में चन्द्रसिंह कार्की निर्वाचित हुए थे । सुर्खेत से नेपालगञ्ज जाने क्रम में उपाध्यक्ष कार्की की दुर्घटना में निधन होने के बाद इस रिक्त पद के लिए सर्केगाड में उपनिर्वाचन होने जा रहा है ।