राष्ट्रपति की जिम्मेदारी उपराष्ट्रपति यादव को

काठमांडू, कार्तिक २६ – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने अपनी अनुपस्थिति में राष्ट्रपति से सम्पादन होने वाले कार्य की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उपराष्ट्रपति रामसहायप्रसाद यादव को प्रदान किया है ।
राष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति पौडेल की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति से सम्पादन होने वाले कार्य नेपाल के संविधान की धारा, ६७ की उपधारा (२) अनुसार उपराष्ट्रपति से सम्पादन कराने की उक्त जिम्मेदारी उपराष्ट्रपति यादव को दी गई है ।
राष्ट्रपति पौडेल उच्चस्तरीय नेपाली प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व कर अजरबैजान के बाकू शहर में होनेजा रहे जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्रसङ्घीय संरचना महासन्धि पक्ष राष्ट्रों के २९वें सम्मेलन (कोप–२९) में भाग लेने के लिए कल ही प्रस्थान कर चुके हैं ।