पिंजरा में बंद कर देने से बाघ लोमड़ी नहीं हो सकता –रवि लामिछाने

काठमांडू, कार्तिक २७ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के सभापति रवि लामिछाने ने पुलिस नियन्त्रण में होते हुए दूसरी बार अपनी प्रतिक्रिया दी है । सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में गत कात्तिक २ गते गिरफ्तार हुए लामिछाने को कास्की जिला अदालत में उपस्थित किया जा रहा था । इसी क्रम में उन्होंने सञ्चारकर्मी से अपनी धारणा रखी थी । वैसे उन्हें बोलने नहीं दिया गया कहकर प्रशासन की आलोचना समेत हुई थी ।
मंगलवार लामिछाने को पोखरा से बाट बुटवल के सुप्रिम कोर्ट में सहकारी के अनुसन्धान के लिए ले जाया गया । मंगलवार की सुबह बुटवल पहुँचे लामिछाने दिनभर जिला सरकारी वकिल कार्यालय परिसर में रहे और वही पुलिस के आगे उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी । वैसे पुलिस ने उन्हें बोलने नहीं दिया । वो केवल इतना ही कह पाए कि पिंजरा में बंद कर देने से बाघ लोमड़ी नहीं हो सकता है ।
यह बात उन्होंने सरकारी वकिल कार्यालय के आगे बैठे अपने समर्थकों को हाथ हिलाते हुए उन्होंने कहा । उनके समर्थकों ने कहा कि ‘आप चिंता नहीं करें रवि भाई हम आपके साथ हैं ।’ लेकिन पुलिस ने उन्हें बोलने नहीं दिया और भीतर की ओर धकेल दिया था ।