Sun. Mar 23rd, 2025

कोप–२९ आज नेपाल द्वारा जलवायु परिवर्तन को लेकर विशेष सत्र सञ्चालन

काठमांडू, कार्तिक २८ – अजरबैजान के बाकू में चल रही जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्रसंघीय संरचना महासन्धि पक्ष राष्ट्रों के २९ वें सम्मेलन में आज नेपाल उच्चस्तरीय सत्र सञ्चालन करेगी ।
नेपाल अजरबैजान के बाकू में आज जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी एक विशेष सत्र सञ्चालन करेगी । उक्त सत्र के द्वारा नेपाल का जो अपना एजेण्डा है उसपर विश्व का ध्यानाकर्षण कराएगा । राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल के नेतृत्व में एक अलग ही उच्चस्तरीय सत्र सञ्चालन किया जा रहा है ।
सत्र में पर्वतीय क्षेत्रों में जलवायु से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जायेगी। विश्व में नेपाल जलवायु के प्रभाव से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक है ।
नेपाल मेलम्ची, मुस्ताङ, कञ्चनपुर, थामे, काठमांडू उपत्यका के साथ ही अनय क्षेत्र में असामान्य मौसमजन्य घटना के कारण आए बाढ़, भूस्खलन सेहोने वाले क्षति के बारे में जानकारी कराएगा ।
अजरबैजान के बाकू शहर में जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्रसंघीय संरचना महासन्धि पक्ष राष्ट्रों के २९ वां सम्मेलन (कोप–२९) जारी है ।
राष्ट्रपति पौडेल ने कल उच्चस्तरीय सत्र के ‘विश्व नेता जलवायु कार्य शिखर सम्मेलन’को भी सम्बोधित किया था ।
कात्तिक २६ गते से शुरु सम्मेलन मंसिर ७ गते तक सञ्चालन होगा । सम्मेलन में सहभागी राष्ट्रपति पौडेल का कात्तिक ३० गते शुक्रबार स्वदेश वापस लौटने की कार्यतालिका है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *