Wed. Dec 4th, 2024

लामिछाने को पोखरा से काठमांडू लाया गया

काठमांडू, मंसिर १३ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के सभापति रवि लामिछाने को पोखरा से काठमांडू लाया गया है । काठमांडू के कालीमाटी स्थित स्वर्णलक्ष्मी सहकारी संस्था के बचत रकम का गबन करने के विषय में बयान लेने के लिए रवि को आज शाम विमान द्वारा काठमांडू लाया गया है । उन्हें काठमांडू लाया जाना था इसलिए जब उन्हें आना था उसके बाद त्रिभुवन विमानस्थल के सुरक्षा व्यवस्था कड़ा कर दिया गया था ।
कड़ा सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवि के समर्थकों ने विमानस्थल के बाहर नाराबाजी की । वें नाराबाजी करते कह रहे थे ‘रवि दाई तुम मत धबड़ाना, जनता तुम्हारे साथ है’ (नडराऊ रवि दाइ, जनता तिम्रो साथमा छ) ‘राजनीतिक प्रतिशोध बन्द कर ।

यह भी पढें   टॉस जीतकर विराटनगर ने गेंदबाजी को चुना

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: