Wed. Mar 19th, 2025

एनपीएल – जनकपुर को मिला १२८ रन का लक्ष्य

काठमांडू, मंसिर १५ – १९ ओवर में विराटनगर ने अपने सभी विकेट खो दिए । १२७ रन बना कर उसने जनकपुर की टीम को १२८ रन बनाने का लक्ष्य दिया है । मैच में विराटनगर की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने ४३ बाल में ७ चौके और एक छक्क्े की मदद से ५५ रन बनाए । इसी तरह अकिब इल्यास ने १५ रन बनाए । कप्तान संदीप लामिछाने ७ रन बनाए । विराटनगर का अन्य कोई भी खिलाड़ी दोहरा अंक तक नहीं पहुँच पाए ।
जनकपुर की ओर से ललित राजवंशी ने ३ विकेट लिए । इसी तरह किशोरी महतो और हर्ष ठाकर ने दो दो विकेट लिए । इसी तरह वेन माइक और मोहम्मद मोहसीन ने एक एक विकेट लिए ।
नेपाल प्रिमियर लीग एनपीएल का उद्घाटन खेल आज विराटनगर किङ्स और जनकपुर बोल्ट्स के बीच खेला जा रहा है ।
जनकपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । जनकपुर के कप्तान अनिल शाह ने टॉस जीता । विराटनगर सन्दीप लामिछाने की कप्तानी में १२७ रन बनाया है ।
विराटनगर में विश्व चर्चित मार्टिन गप्टिल, ओमान के आकिब इलियास, कनाडा के निकोलस किर्टन जैसे खिलाड़ी हैं ।
इसी तरह जनकपुर में अमेरिका के मोहमद मोहसिन, लाहिरु मिलान्था जैसे खिलाड़ी है ।

यह भी पढें   भैरहवा में ब्राउन सुगर के साथ भारतीय नागरिक गिरफ्तार

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com