Mon. Mar 24th, 2025

विराटनगर किंग्स को मिला १८३ रन का लक्ष्य

काठमांडू, मंसिर १८ – पहले बल्लेबाजी करते हुए सुदूरपश्चिम रोएल्स ने २० ओवर में सात विकेट खोकर १८१ रन बनाए हैं । मैच जीतने के लिए विराटनगर किंग्स को १८३ रन बनाने होंगे ।
कप्तान दीपेन्द्रसिंह ऐरी के अर्धशतक से सुदूरपश्चिम रोयल्स ने नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल)में विराटनगर किंग्स १८३ रन का लक्ष्य प्रस्तुत किया है ।
मंगलवार कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी में उतरे सुदूरपश्चिम ने निर्धारित २० ओवर में सात विकेट खोकर १८२ रन बनाए । इस प्रतियोगिता में अभी तक जितने भी खेल हुए हैं यह सबसे बड़ा लक्ष्य है । इससे पहले सोमवार को हुए खेल में कर्णाली याक्स ने जनकपुर बोल्ट्स विरुद्ध १४१ रन बनाए थे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *