काठमांडू गुर्खाज के सामने १६८ रन का लक्ष्य

काठमांडू, मंसिर २० – ब्रान्डन म्याकमुलम के अर्धशतक से सुदूरपश्चिम रोयल्स ने नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल) में काठमांडू गुर्खाज के सामने १६८ रन का लक्ष्य रखा है । गुरुवार को कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरे सुदूरपश्चिम ने निर्धारित २० ओवर में ६ विकेट खोकर १६७ रन बनाए हैं । काठमांडू गुर्खाज को जीतने के लिए १६८ रन बनाने होंगे ।