रविवार और सोमवार को पश्चिमी नेपाल में बारिश और बर्फबारी

जल एवं मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार और सोमवार को पश्चिमी नेपाल में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।
विभाग ने शुक्रवार को विशेष बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. जैसा कि बुलेटिन में लिखा गया है, पश्चिमी निम्न प्रणाली पश्चिमी हवा के साथ नेपाल में प्रवेश कर रही है। जैसे ही यह सिस्टम पश्चिमी नेपाल से प्रवेश करेगा, इसका असर पश्चिमी क्षेत्र में अधिक होगा।
साथ ही विभाग ने देश भर में सर्दी बढ़ने के कारण जरूरी सावधानियां बरतने को भी कहा है.
विभाग के मुताबिक, इस सिस्टम के प्रभाव से 23 गते (रविवार) की शाम से 24 गते (सोमवार) की शाम तक सुदूर पश्चिम और कर्नाली क्षेत्र के ऊंचे पहाड़ी और हिमालयी हिस्सों में कई जगहों पर बर्फबारी होगी. ).
इसी तरह गंडकी, बागमती और कोशी क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों और हिमालयी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी।
साथ ही सुदूर पश्चिम, कर्णाली और लुंबिनी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.
गंडकी प्रांत के कुछ स्थानों तथा बागमती एवं कोशी प्रांत के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.