भारतीय सहयोग में बनने वाले खाम्लालुङ स्वास्थ्य चौकी भवन निर्माण का शिलान्यास
काठमांडू 7 दिसंबर । तेह्रथुम के आठराई गाँव पालिका में खाम्लालुङ स्वास्थ्य चौकी भवन निर्माण का तेह्रथुम निर्वाचन क्षेत्र नं १ के माननीय प्रतिनिधिसभा सदस्य श्री सीता गुरुङ, आठराई गाउँपालिका के अध्यक्ष श्री दिल कुमार पाहिम और भारतीय राजदूतावास, काठमाडौँ के प्रथम सचिव श्री अविनाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।
‘नेपाल भारत विकास सहकार्य’अन्तर्गत भारत सरकार के आर्थिक सहयोग नेरु. ३.५४ करोड लागत में खाम्लालुङ स्वास्थ्य चौकी का निर्माण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी तथा समाजसेवियों की उपस्थिति थी।
