आज दो संसदीय समितियों की बैठक

आज दो संसदीय समितियों की बैठक हो रही है. दोपहर 2:30 बजे प्रदेश व्यवस्था एवं सुशासन समिति की बैठक हो रही है.
बैठक में सङ्घीय निजामती सेवाको गठन , संचालन और सेवा शर्तों को विनियमित करने के लिए बनाए गए विधेयक पर संशोधन का प्रस्ताव रखने वाले सदस्यों के साथ चर्चा होगी.
इसी तरह दोपहर 1 बजे होने वाली विधान प्रबंधन समिति की बैठक में लंबित कानूनों पर अध्ययन उप समिति की रिपोर्ट पर संविधान के अनुसार चर्चा की जाएगी.