Mon. Mar 24th, 2025

एनपीएल – जनकपुर बोल्ट्स के जिम्मी निसम बने सबसे तेज ५० रन बनाने वाले बल्लेबाज

काठमांडू, मंसिर २९ – नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल)में जनकपुर बोल्ट्स के जिम्मी निसम सबसे तेज ५० रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं । जिम्मी ने शनिवार कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में चितवन राइनोज विरुद्ध आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केवल १८ गेंद में ५० रन बनाए । उन्होंने चार चौका और पाँच छक्के की मदद से यह रन बनाया । जिम्मी ने पोखरा एभेन्जर्स के आन्द्रियस गौस के नाम में रहे कीर्तिमान को तोड़ दिया है । पोखरा के गौस ने इससे पहले लुम्बिनी लायन्स के विरुद्ध २० गेंद में ५० रन पूरे किए थे ।
इसके साथ ही जिम्मी प्रतियोगिता में अर्धशतक बनाने वाले १९वें बल्लेबाज बनें । एनपीएल में जिम्मी का ये पहला अर्धशतक है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *