Wed. Mar 19th, 2025

एसीसी यू–१९ महिला एशिया कप क्रिकेट में आज नेपाल भारत का मुकाबला

काठमांडू, पुष २ – एसीसी यू–१९ महिला एशिया कप क्रिकेट के अपने दूसरे खेल में आज नेपाल भारत के साथ खेलेगा । समूह बी में रहे नेपाल और भारत के बीच का खेल नेपाली समय अनुसार सुबह ११ः४५ बजे क्वालालम्पुर स्थित बायुमास ओवल में शुरु होगा ।
इससे पहले नेपाल ने अपने पहले खेल में सोमवार को पाकिस्तान को पराजित किया है । पाकिस्तान को पराजित करने के बाद नेपाल सुपर फोर में पहुँच गया है ।
भारत ने भी अपने पहले खेल में पाकिस्तान को पराजित किया है । नेपाल ने एक जीत के साथ सुपर फोर में प्रवेश किया है ।
आईसीसी यू१९ महिला टी२० विश्वकप एशिया चयन का विजेता बनने के बाद नेपाल यू१९ विश्वकप और यू१९ एशिया कप में चयनित हुआ था ।
यू–१९ महिला विश्वकप भी आगामी जनवरी–फरवरी में होने वाला है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com