कांग्रेस और एमाले के बीच किसी तरह की कोई समस्या नहीं है – गृहमंत्री लेखक

काठमांडू, पुष ३ – गृहमंत्री रमेश लेखक ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा है कि अभी की सरकार २०८४ तक चलेगी । प्रेस यूनियन, रुपन्देही द्वारा बुधबार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराया है कि कांग्रेस और एमाले के बीच किसी तरह की कोई समस्या नहीं है ।
उन्होंने कहा कि – दोनों पार्टी बीच हुए सहमति के अनुसार ही यह सरकार चलेगी । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बदलना और मंत्रियों का बदलना सिर्फ अनावश्यक अफवाहें हैं ।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि – हमारे बीच किसी तरह की कोई समस्या नहीं है । हमारे संबंध सुमधुर हैं । सहमति अनुसार ही २०८४ के निर्वाचन तक हम पहुँचेंगे इसमें किसी तरह की कोई आशंका नहीं करें ।
उन्होंने कहा कि ३–३ महीने में प्रधानमंत्री को विश्वास मत लेना है तो ऐसे में दोनों पार्टियों के मिलने की अवस्था है ।