लामिछाने के विरुद्ध आज जिला अदालत कास्की में अभियोग दर्ता किया जाएगा

काठमांडू, पुष ७ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) सभापति रवि लामिछाने के विरुद्ध आज जिला अदालत कास्की में अभियोग दर्ता किया जाएगा । पूर्वगृहमंत्री समेत रहे लामिछाने के साथ ही बाकी ५ लोगों के विरुद्ध जिला सरकारी वकिल के कार्यालय कास्की में सहकारी धोखाधड़ी, सङ्गठित अपराध और सम्पत्ति शुद्धीकरण मुद्दा में अभियोग दर्ता किया जा रहा है ।
पोखरा के सूर्यदर्शन सहकारी प्रकरण में सरकारी वकिल के कार्यालय में शुक्रवार सहकारी के तत्कालीन अध्यक्ष एवं ग्यालेक्सी फोर टेलिविजन के अध्यक्ष जीबी राई सहित १९ लोगों के विरुद्ध मुद्दा दर्ता किया गया था । बाकी प्रतिवादी विरुद्ध आज मुद्दा कराने तैयारी की जा रही है ।
शुक्रवार मुद्दा दर्ता किए गए सभी प्रतिवादी फरार हैं । १९ लोगों के अभियोग पत्र में १ अरब ५१ करोड़ ४० लाख १९ हजार १ सौ ९४ जुर्माना कायम किया है ।