Mon. Mar 24th, 2025

आज सातों प्रदेश में बारिश की संभावना

काठमांडू,पुष ९ – पश्चिमी न्यूनचापीय प्रणाली के सक्रिय होने से देश के कुछ भू–भाग में आज बारिश की संभावना है । आज हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है । आज सातों प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना होने की जल तथा मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है । कोसी, वागमती, कर्णाली और सुदूरपश्चिम प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है । गण्डकी और लुम्बिनी प्रदेश में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना की जानकारी विभाग ने दी है ।
काठमांडू में भी बारिश की संभावना तो हैं लेकिन बहुत कम बारिश होगी । आज शाम में छीटपुट बारिश होने की संभावना है काठमांडू में ।
मधेस प्रदेश बाहेक ६ प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है । बारिश के साथ बर्फबारी भी होगी । सुदूरपश्चिम, कर्णाली और गण्डकी प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भू–भाग के कुछ स्थानों में बर्फबारी की संभावना है ।
विभागने जानकारी दी है कि वागमती और कोसी प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भू–भाग के कुछ स्थानों में हल्की या मध्यम बर्फबारी की संभावना है ।
काठमांडू में आज सुबह पौने ६ बजे का तापक्रम ४.८ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया । निद में १५ से १६ डिग्री सेल्सियस पहुँचने का पूर्वानुमान है । “काठमांडू में आज दिन में ठंढ़ महसूस होगी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *