Sun. Mar 23rd, 2025

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन

काठमांडू, पुष १२ – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का ९२ वर्ष की उम्र में गुरुवार (२६ दिसंबर) को निधन हो गया । सन् २००४ से लकेर २०१४ तक वो भारत के प्रधानमन्त्री के पद पर रहे । वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे । पूर्व पीएम के निधन के संबंध में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें बताया गया, ’’अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के ९२ वर्ष की आयु में निधन की सूचना देते हैं । उनकी आयु–संबंधी चिकित्सा स्थितियों का उपचार किया जा रहा था और २६ दिसंबर २०२४ को घर पर ही उन्हें अचानक बेहोशी आ गई। घर पर तुरन्त उन्हें बचाने के उपाय शुरू किए गए। उन्हें रात ८ः०६ बजे नई दिल्ली के एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात ९ः५१ बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पूर्व पीएम के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई बड़े नेताओं और हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है। भारत सरकार ने आज (२७ दिसंबर) के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और ७ दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार शनिवार (२८ दिसंबर) को होने की उम्मीद है। मनमोहन सिंह का जन्म १९३२ में पंजाब में हुआ था। वह २००४ से २०१४ तक लगातार दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने २००४ में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ २००४ के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी। उन्होंने २००९ से २०१४ तक अपना दूसरा कार्यकाल पूरा किया। उसके बाद २०१४ में पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी जगह ली। ३३ साल तक सेवा देने के बाद वे इस साल की शुरुआत में राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो गए थे।
वो १९९१–९६ तक देश के वित्त मंत्री भी रहे । उस दौरान पीवी नरसिम्हा राव देश के प्रधानमंत्री थे । नरसिम्हा राव को देश में आर्थिक उदारीकरण का जनक माना जाता है । उनकी नीतियों को लागू करने में मनमोहन सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *