पार्टी घोषणा करने की तैयार में हैं भीम रावल

काठमांडू, पुष १५ – नेकपा (एमाले) से निष्कासित हुए भीम रावल ने नई पार्टी की घोषणा करने की तैयारी कर ली है । उनके निकटतम एकिन्द्र कुँवर ने बताया कि रावल अगले बुधवार को पत्रकार सम्मेलन करने वाले हैं ।
उन्होंने बताया कि ‘पुष १७ गते पार्टी की ही घोषणा तो नहीं होगी । रावल अपनी नीति, विचार और राष्ट्रीय राजनीति के बारे में धारणा सार्वजनिक करेंगे ।
कुँवर ने बताया कि वह एक पत्रकार सम्मेलन द्वारा प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली को भण्डाफोर करने और अपने विचार मिलने वालों से अन्तरक्रिया करने और इसके बाद पार्टी घोषणा करने के लिए तैयार हैं ।
उन्होंने यह भी बताया कि पुस १७ गते कार्की बैंक्वेट में पत्रकार सम्मेलन कर अपना दृष्टिकोण सार्वजनिक करने की तैयारी कर रहे हैं ।
उन्होंने सोमवार नेपाली कांग्रेस से निकले कर्ण मल्ल और सुदूरपश्चिम प्रदेश के स्वतन्त्र सांसद तारा जोशी से भी बातचीत की है । तारा जोशी ने बताया कि कि रावल नई पार्टी खोलने की तैयारी में हैं ।