परिक्रमा सड़क भीतर मांस मदिरा बेचने वालों पर कारवाई की जाएगी – मुख्यमंत्री सतीश सिंह

काठमांडू, पुष १६ – मधेश प्रदेश के मुख्यमन्त्री सतीश कुमार सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जनकपुरधाम के परिक्रमा सड़क भीतर मांस मदिरा का उत्पादन, बिक्री और उपभोग निषेध सम्बन्धी प्रावधान का जो पालन नहीं करेगा तो उनपर कारवाई की जाएगी ।
मुख्यमंत्री सिंह ने मंगलवार जनकपुरधाम में संचारकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि जनकपुरधाम के धार्मिक,सांस्कृतिक परम्परा और गरिमा को अक्षुण्ण रखने के लिए मांस मदिरा का उत्पादन, बिक्री और उपभोग नहीं करने का जनकपुरवासी से आग्रह किया है । जनकपुरधामवासी को परिक्रमा सड़क के भीतर निषेधित चीजों का व्यवहार नहीं करने का अनुरोध करते मुख्यमन्त्री ने कहा कि मांसमदिरा निषेध सम्बन्धी व्यवस्था का कडाई के साथ कार्यान्वयन करने के सम्बद्ध निकाय से अनुरोध किया । जो नियम का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें कारवाई के दायरा में लाया जाएगा ।