मधेश के नेता और युवा संघर्ष नहीं करना चाहते हैं – दीपेन्द्र चौबे

काठमांडू पुष –१६ मधेशी एकता समाज द्वारा आज काठमांडू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में अपनी बात को रखते हुए शिक्षाविद तथा मधेशी एकता समाज के प्रवक्ता दीपेन्द्र चौबे ने कहा कि मधेश के नेता और युवा संघर्ष नहीं करना चाहते हैं ।
कार्यक्रम में मधेश के प्रायः सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की सहभागिता है । इस कार्यक्रम में ‘मधेशी शक्तियों में सहकार्यः आवश्यकता, चुनौती और अवसर’ विषय को लेकर विचार गोष्ठी रखा गया है ।
कार्यक्रम में अपनी बात को रखते हुए शिक्षाविद तथा मधेशी एकता समाज के प्रवक्ता दीपेन्द्र चौबे ने कहा कि –मैं बहुत ज्यादा मधेश या मधेश के नेताओं की बात नहीं करुँगा । मधेश के नेताओं को जो करना था उन्होंने किया है । कमियां सभी में है तो इनमें भी होगी ही । लेकिन इतना जरुर मैं युवाओं से कहना चाहता हूँ कि आप क्या कर रहे हैं ? आज की युवा अगर मधेश को जानती है, मधेश के बारे में कुछ लिखती है तो कारण यही नेता हैं । लेकिन मैं इतना जरुर कहना चाहता हूँ कि है कि मधेशी दल के नेता या आज के युवा संघर्ष करना ही नहीं चाहते हैंं । मधेश के नेताओं की सबसे बड़ी कमी यह है कि वो आज राजनीतिक पार्टी में प्रवेश करते हैं दूसरे ही दिन उन्हें पद की चाहत हो जाती है। जब उन्हें वह नहीं मिलता है तो वह पार्टी से तुरंत बाहर हो जाते हैं । लेकिन आज की आवश्यकता है कि मधेश की सभी पार्टियां एक जगह होकर काम करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बॉबी सिंह ने किया ।