महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत विश्व हिन्दू महासंघ भारत के अध्यक्ष नियुक्त
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू महासंघ भारत के अध्यक्ष में महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत महाराज को नियुक्त सर्व सम्मति से किया गया है।इसकी घोषणा विश्व हिन्दू महासंघ के अध्यक्षा स्मिता भंडारी ने की। उन्होंने कहा कि महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत महाराज भारत में हिंदू को एकजुटता में अहम भूमिका निभायेंगे। भारत में धर्मांतरण ,लव जिहाद , बंग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए पूरे देश में जागृत करेंगे। महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत को बिश्व हिन्दू महासभा भारत के अध्यक्ष बनने पर विश्व हिन्दू महासंघ नेपाल के पूर्व उपाध्यक्ष राम भूषण बाबा, असर्फी झा सहित कई लोगों ने बधाई दी है ।
