Sun. Feb 9th, 2025

नेपाल में प्रजातंत्र स्थापना के लिए पूर्व मंत्री सरयू मिश्र का महत्वपूर्ण योगदान


माला मिश्रा जोगबनी अररिया ( सीमा क्षेत्र )
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता स्व.सरयू मिश्र की 105 वीं जयंती उनके अररिया जिला के फारबिसगंज भदेश्वर स्थित आवासीय परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं सहित अन्य दलों के नेतागण व परिजन मौजूद थे।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री के पौत्र व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरीश राहुल एवं धन्यवाद ज्ञापन
उत्कर्ष मिश्रा उर्फ सन्नी ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम स्व.मिश्र की समाधि स्थल स्थित उनकी तस्वीर में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव,शाद अहमद,शंकर प्रसाद साह,वाहिद अंसारी, पार्षद बुलबुल यादव,दिलीप पासवान, किशोर राय,संजय राय,अधिवक्ता विनय सिंह,मासूम अंसारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू,शशिनाथ मिश्रा,प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद्र ऋषिदेव शशि भूषण झा,वरुण मिश्रा, मृत्युंजय पांडये आदि ने कहा कि स्व. मिश्र फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से सात बार नेतृत्व कर लगातार 28 वर्षों तक विधायक बनकर लोगों की सेवा की। वक्ताओं ने कहा नेपाल में प्रजातंत्र दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसे भुलाया नहीं जा सकता । उन दिनों उनका पटना स्थित सरकारी आवास आर ब्लॉक पर नेपाली नेताओं का जमावड़ा लगा रहता था ।
वक्ताओं ने कहा कि स्व.मिश्र का जन्म 15 जनवरी 1921 ई. को हुआ था। 1962 में प्रजा सोसलिस्ट पार्टी से पहली बार जीत हासिल की थी,इसके बाद वे फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार चुनाव जीतते रहे। 04 मार्च 1990 तक वे विधायक रहे। इसके दौरान वे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री,लधु सिंचाई मंत्री रहे।
इस मौके पर पूर्व मंत्री स्व. मिश्र के पौत्र उत्कर्ष मिश्रा उर्फ सन्नी,पीयूष मिश्रा, रुचिर मिश्रा,शिशिर मिश्र,कंचन विश्वास,करण कुमार पप्पू,पार्षद व यूथ कांग्रेस के इरसाद सिद्दिकी,मुमताज सलाम,अनुज मिश्र,मुखिया पुण्यानंद ऋषिदेव, फ़रहत शब्बीर,नारायण सिंह ज्ञानी,अमलानंद ज्ञानी,विनोद यादव सहित बड़ी संख्या प्रबुद्धजन मौजूद थे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: