तीन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी कीे संभावना

काठमांडू, माघ १८ – अभी देश में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव है । जल तथा मौसम पूर्वानुमान महाशाखा के अनुसार बुधबार की सुबह कोशी,बागमती और गण्डकी प्रदेश के पहाड़ी भू–भाग में आंशिक से साधारणतया बादल छाए रहेंगे तथा बाकी भू–भाग में मौसम मुख्यतया साफ रहेंगे । तराई के बहुत से स्थानों में कुहासा लगने की अवस्था है ।
बुधबार दिन में देश के पहाड़ी भू–भाग में आंशिक से साधारणतया बादल छाए रहेंगे बाकी भू–भाग में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम मुख्यतया साफ रहने का पूर्वानुमान है । कोशी, कर्णाली और सुदूरपश्चिम प्रदेश के पहाड़ी भू–भाग के एक–दो स्थानों में छिटपुट या हल्की बारिश होने की संभावना की जानकारी महाशाखा ने दी है ।
साथ ही कोशी, बागमती, गण्डकी, कर्णाली और सुदूरपश्चिम प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भू–भाग के एक–दो स्थानों में हल्की बर्फबारी की भी सम्भावना है । बुधवार की रात देश के पहाडी भू–भाग में आंशिक या साधारणतया बादल छाइ रहेंगे । बाँकी भू–भाग में मौसम मुख्यतया साफ रहने की महाशाखा ने जानकारी दी है । कोशी, गण्डकी और कर्णाली प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भू–भाग के एक–दो स्थानों में रात को भी हल्की बर्फबारी होने की महाशाखा का पूर्वानुमान है ।