महिला टी २० आई सीरीज आज से शुरू

काठमांडू, माघ १७ – काठमांडू में आज से नेपाल, नीदरलैंड और थाईलैण्ड सम्मिलित महिला टी २० आई सीरीज शुरू हो रही है । पहले मैच में नेपाल और नीदरलैंड खेल रहे हैं । खेल दोपहर १२ बजे से त्रिवि क्रिकेट मैदान कीर्तिपुर में होगा । नेपाल की कप्तानमा इन्दु बर्मा हैं और नीदरलैंड की कप्तान बाबेट डे लीडे हैं । नेपाल और नीदरलैंड के बीच महिला क्रिकेट में पहली बार प्रतिस्पर्धा होने जा रही है । पहली बार खेलने के लिए दोनों ही टीमें उत्साहित हैं ।
नेपाली कप्तान इन्दु ने कहा कि ‘साढेÞ दो वर्ष के बाद घरेलू मैदान पर होने जा रही इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं । डच कप्तान डे लीडे ने कहा कि पहली बार नेपाल आने पर वो बहुत ज्यादा उत्साहित हैं । उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल के साथ यह उनका पहला मैच है । यह जो पहला अवसर मिला है उसमें वो अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगी ।
सीरीज में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ ३–३ मैच खेलेंगी । नेपाल अपना दूसरा खेल शनिवार को थाईलैंड के साथ खेलेगी । माघ २० में नीदरलैंड , माघ २२ में थाईलैंड, माघ २३ में नीदरलैंड और माघ २५ में थाईलैंड के साथ खेलेगी । चूँकि कोई फÞाइनल नहीं होगा, सभी गेम खÞत्म होने तक जो टीम सबसे अधिक गेम जीतेगी और सबसे अधिक अंक अर्जित करेगी, वही सीरीज की विजेता होगी ।
नेपाली टीम –इन्दु बर्मा (कप्तान), रुबिना क्षेत्री, सीता रानामगर, पुजा महतो, अलिशा कुमारी यादव, बिन्दु रावल, सम्झना खड्का, कविता कुँवर, ममता चौधरी, कविता जोशी, रेवती धामी, रोमा थापा, राजमती ऐरी, मनिषा उपाध्याय और ईश्वरी विष्ट