नेकपा माओवादी केन्द्र की संसदीय दल की बैठक में शीतकालीन बैठक की चर्चा होगी

काठमांडू, माघ १७ – नेकपा माओवादी केन्द्र की संसदीय दल की बैठक आज होगी । बैठक दोपहर १ बजे संसदीय दल के कार्यालय सिंहदरबार में होगी । ये जानकारी माओवादी केन्द्र संसदीय दल के प्रमुख सचेतक हितराज पाण्डे ने दी है ।
आज की बैठक में कल से शुरू हो रहे शीतकालीन बैठक को लेकर चर्चा होगी । संसद में मुख्य विपक्षी दल माओवादी केंद्रीय सदन में अपनी बात को कैसे रखनी है ? इसकी रणनीति तय करने के लिए बैठक की जा रही है । संसदीय दल की बैठक में अध्यादेश, विधेयक, सदन के प्रभावकारिता आदि के विषयों में चर्चा की जाएगी ।