सोने की कीमत में उछाल

काठमांडू, माघ १८ – नेपाली बजार में सोने की कीमत में आज प्रतितोला २३ सौ रुपये की बढ़ोतरी हुई है । नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ के अनुसार, आज प्रिटेड सोने का कारोबार प्रतितोला एक लाख ६२ हजार ८०० रुपये में हो रहा है । गुरुवार प्रिटेड सोने का कारोबार प्रतितोला एक लाख ६० हजार ५०० रुपये में हुआ था ।
आज चाँदी की कीमत में भी ३० रुपये की बढ़ोतरी हुई है । आज चाँदी का कारोबार प्रतितोला एक हजार ९१५ रुपये में किया जा रहा है । कल चाँदी का कारोबार प्रतितोला एक हजार ८८५ रुपये में हुआ था ।